पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में भेजे गुंडे, बीजेपी सांसद ने कहा- हमें शर्म आ रही ये कहते कि हमारी सरकार है
- सोसायटी में फिर बवाल
- अंदर घुसे 6 लड़के
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। नोएडा की ओमैक्स सिटी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। महिला के साथ अभद्रता मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी को अभी पुलिस पकड़ नहीं सकी इसी बीच उसी से संबंधित एक और मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को रात करीब 8 बजे सोसाइटी के अंदर एक दर्जन से ज्यादा अराजकतत्व पहुंच गए और उन्होंने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6-7 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये सभी लड़के श्रीकांत त्यागी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि ये सभी लड़के श्रीकांत त्यागी की ओर से महिला को डराने व धमकाने के लिए भेजा गया था।
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) August 7, 2022
उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सभी लड़के लाठी-डंडे से लैश थे। लोगों का कहना है कि इन सभी ने सोसायटी में जमकर पथराव भी किया। सोसायटी के लोगों ने भी विरोध में इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि पथराव को लेकर पुलिस ने साफ इनकार किया है। आरोपी युवकों ने कहा है कि वीडियो को जांच करवा लें, किसी के साथ मारपीट व अभद्रता नहीं की गई है।
पुलिस पर जमकर बरसे बीजेपी सांसद
मामला बढ़ता देख भाजपा सांसद महेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए, इसी दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं सीएम योगी से शिकायत करूंगा, जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड हों। बीजेपी सांसद शर्मा यहीं तक नहीं रूके उन्होंने कहा कि मुझे शर्म लगती है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है। शर्मा ने नोएडा पुलिस की दक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नोएडा पुलिस नाकाबिल है।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) August 7, 2022
पुलिस का बयान
नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर आजतक न्यूज को बताया कि जिन लड़कों को हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार के तौर पर हुई है। ये सभी लोग वहां उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे। इनको जब सोसायटी के अंदर घुसने से मना किया गया, तब बवाल शुरू हुआ था।
Created On :   7 Aug 2022 10:45 PM IST