ग्रीन इंडिया चैलेंज में शामिल हुए अभिनेता राम चरण
- ग्रीन इंडिया चैलेंज में शामिल हुए अभिनेता राम चरण
हैदराबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता राम चरण ने यहां स्थित अपने आवास में पौधारोपण कर ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लिया।
चरण ने अभिनेत्री आलिया भट्ट, फिल्मकार राजामौली और आरआरआर की टीम को चैलेंज कर उनसे इस कड़ी को आगे बनाए रखने की अपील की है।
राम चरण ने उन्हें नामांकित करने के लिए अभिनेता प्रभास का शुक्रिया अदा किया है और साथ में चुनौती को स्वीकार करने व पौधारोपण के काम में देरी किए जाने पर खेद भी जताया है।
उन्होंने संतोष को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज के इस खूबसूरत कॉन्सेप्ट की शुरुआत की और लोगों को इसमें आगे आने के लिए प्रेरित किया।
अभिनेता ने इस बात पर खुशी जताई है कि राज्य सभा सांसद संतोष ने न केवल पौधारोपण किया है, बल्कि उन्होंने एक जंगल को गोद भी लिया है।
राम चरण ने ग्रीन इंडिया चैलेंज के आयोजकों को बधाई भी दी है, जिन्होंने अपनी प्रचेष्ठा से कैम्पेन को आगे बढ़ाया है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   8 Nov 2020 7:30 PM IST