मध्यप्रदेश विधानसभा में नहीं होगा श्रीदेवी के निधन का उल्लेख

Actress sridevi funeral sridevi death sridevi name in the MP assembly worklist
मध्यप्रदेश विधानसभा में नहीं होगा श्रीदेवी के निधन का उल्लेख
मध्यप्रदेश विधानसभा में नहीं होगा श्रीदेवी के निधन का उल्लेख

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 फरवरी को अब बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन का उल्लेख नहीं किया जाएगा। विधानसभा ने पहले 11 लोगों के नामों की सूची जारी की थी, इस सूची में उन मृतकों के नाम हैं, जिनका विधानसभा में 27 फरवरी को उल्लेख किया जाना है। इस सूची में श्रीदेवी और बॉलीवुड के लीजेंट एक्टर शशि कपूर का नाम भी शामिल था। मगर श्रीदेवी की पीएम रिपोर्ट आने के बाद उनका नाम सूची से हटाकर संशोधित सूची जारी की गई। इस संशोधित सूची से श्रीदेवी के साथ शशि कपूर का नाम भी हटा लिया है।

 

पहले जारी की गई मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यसूची

 

दरअसल, सबसे पहले श्रीदेवी की मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया गया था। मगर सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि उनकी मौत बाथरूम के बाथटब में गिरने की वजह से हुई। वहीं रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई थी। जिसके बाद उनका नाम हटाकर सोमवार को देर रात संशोधित सूची जारी की गई। श्रीदेवी के साथ शशि कपूर का नाम भी हटाया गया है।

संशोधित मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यसूची

 

बता दें कि श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह के शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थीं। यहां से रविवार सुबह खबर आई थी कि हृदय-गति रुक जाने (कार्डिएक अरेस्ट) की वजह से उनका अचानक निधन हो गया।

 


श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने अपने बयान में कहा था कि श्री देवी को किसी भी तरह की दिल की कोई बीमारी नहीं थी। ये भी बात सामने आई थी कि श्री देवी ने अब तक कुल 29 कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। जिनमें से एक सर्जरी में कुछ गड़बड़ हो जाने कि वजह से वह कई तरह की दवाओं का सेवन कर रही थीं। साउथ कैलिफ़ोर्निया के उनके डॉक्टर ने उन्हें डाइट पिल्स लेने कि सलाह दी थी। जिनका वह काफी दिनों से लगातार सेवन कर रही थीं। इसके अलावा वह कई तरह की एंटी एजिंग दवाइयों का सेवन भी कर रही थीं।

Created On :   26 Feb 2018 10:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story