अब लखनऊ, जयपुर सहित देश के 5 एयरपोर्ट संभालेगा अडानी ग्रुप

Adani group will be owner of 5 airports of India
अब लखनऊ, जयपुर सहित देश के 5 एयरपोर्ट संभालेगा अडानी ग्रुप
अब लखनऊ, जयपुर सहित देश के 5 एयरपोर्ट संभालेगा अडानी ग्रुप
हाईलाइट
  • 6 एयरपोर्ट के लिए लगाई गई थी बोली
  • पीपीपी के तहत संचालित किया जाएगा एयरपोर्ट
  • मंगलवार को आ सकता है गुवाहाटी एयरपोर्ट का फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अडानी ग्रुप को देश के 5 एयरपोर्ट चलाने की जिम्मेदारी मिल गई है। देशभर के 6 एयरपोर्ट के लिए लगाई गई बोली में से 5 में अडानी ग्रुप ने जीत हासिल कर ली है। ग्रुप के कब्जे में अहमदाबाद, जयपुर, त्रिवेंद्रम, लखनऊ और मेंगलुरु एयरपोर्ट आ गए हैं, मंगलवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट का फैसला भी आ सकता है।

अडानी ग्रुप को सभी 5 एयरपोर्ट 50 साल के लिए मिल गए हैं, मतलब इन एयरपोर्ट्स को 50 साल तक अडानी ग्रुप ही ऑपरेट और अपग्रेड करेगा। मंथली पर पैसेंजर फीस के मुताबिक अडानी समूह का चयन किया गया है। एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफि इंडिया के मुताबिक बोली लगाने वाले अन्य समूहों की तुलना में अडानी समूह द्वारा लगाई गई बोली बेहद कम थी। अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में ही 6 एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

जानिए, किस एयरपोर्ट के लिए कितनी लगी बोली
एयरपोर्ट के संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए 10 कंपनियों ने 32 तकनीकी बोलियां लगाई थीं। सबसे ज्यादा 7-7 बोलियां जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए लगाई गई थीं। इसके बाद 6-6 बोलियां गुवाहाटी और लखनऊ एयरपोर्ट तो 3-3 बोलियां त्रिवेंद्रम और मेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए लगाई गईं थीं। इन प्रोजेक्ट्स के साथ अडानी ग्रुप की एविएशन इंडस्ट्री में एंट्री हो जाएगी। इस नीलामी में अडानी ग्रुप के अलावा आई-इन्‍वेस्‍टमेंट, केएसआईडीसी, पीएनसी इंफ्रा, NIIF, AMP, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ऑटोस्‍ट्राडे इंफ्रा के अलावा  GMR भी  शामिल थे।


ये मंथली प्रस्ताव दिया था अडानी ग्रुप ने

जयपुर एयरपोर्ट - 174 रुपए
लखनऊ एयरपोर्ट -171 रुपए
अहमदाबाद एयरपोर्ट -177 रुपए
त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट -168 रुपए
मेंगलुरु एयरपोर्ट -115 रुपए

Created On :   25 Feb 2019 11:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story