- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- adhir ranjan chowdhury tweet congress and left fight together in west bengal election
दैनिक भास्कर हिंदी: West Bengal: कांग्रेस का ऐलान, लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष अंधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- सीपीएम के केंद्रीय समिति ने अक्टूबर में दी थी स्वीकृति
- कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर लड़ेंगे बंगाल विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क,कोलकाता। साल 2021 के मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल के साथ ही तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुच्चेरी में चुनाव होना हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर ऐलान किया कि, कांग्रेस पार्टी 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी।
ये जानकारी पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर दी। चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि, “आज कांग्रेस आलाकमान ने औपचारिक तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वामदलों के साथ मिलकर लड़ने को स्वीकृति दे दी है.” बता दें कि ये बात सिर्फ कांग्रेस की तरफ से ही नहीं बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की केन्द्रीय समिति ने अक्टूबर में ही बंगाल ईकाई को इस फैसले के लिए स्वीकृति दे दी थी कि, वो 2021 चुनाव कांग्रेस और सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ में लड़ेंगे। साथ ही सीपीएम के पोलित ब्यूरो ने इस बात को लेकर पहले से स्वीकृति दे दी थी लेकिन आखिर फैसले पर मुहर केंद्रीय समिति को लगाना था।
Today the Congress High command has formally approved the electoral alliance with the #Left parties in the impending election of West Bengal.@INCIndia@INCWestBengal
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) December 24, 2020
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम बंगाल जाएंगे पवार, सरकार गिराना चाहती है बीजेपी
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: शाह पर ममता का पलटवार, कहा- भाजपा चीटिंगबाज पार्टी, राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: TMC में इस्तीफों की झड़ी के बीच जितेंद्र तिवारी ने पार्टी में की वापसी, दो और विधायकों ने छोड़ी पार्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आरपीआई
दैनिक भास्कर हिंदी: अधीर रंजन ने किसान मुद्दे पर सत्र बुलाने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र