ADM ने फिर दी दबिश, ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों का होगा निलंबन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालय में बुधवार को ADM ने फिर से दबिश दी। कार्यालयों के Attendance register कब्जे में करते हुए ADM ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बुधवार के निरीक्षण में 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
मंगलवार की तरह बुधवार को भी कार्रवाई करते हुए ADM आलोक श्रीवास्तव ने सभी विभागों के रजिस्टर कब्जे में कर लिए और 16 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ADM ने कलेक्टर जेके जैन के आदेश पर कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, ट्रायबल, जिला योजना, आबकारी सहित एक दर्जन से ज्यादा विभागों में जाकर Attendance register कब्जे में कर लिया था। जहां 26 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे, जिन्हे नोटिस जारी किया गया।
बिना सूचना गायब, थमाया नोटिस, होगी निलंबन की कार्रवाई
बिना सूचना गायब रहने पर बुधवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया। पिछले दिनों हुए निरीक्षण में ये सभी कर्मचारी गायब मिले थे। इन सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 July 2017 10:41 PM IST