बीजेपी के अच्छे दिन: कमाई 81% बढ़ी, कांग्रेस की 14% घटी - ADR
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आने वाली बीजेपी जनता के लिए अच्छे दिन लाने में कामयाब हुई हो या ना हुई हो, लेकिन पार्टी के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। बीते एक साल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कमाई में 81 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कांग्रेस की कमाई 14 फीसदी कम हो गई है। मंगलवार को जारी एडीआर की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
बीजेपी की कमाई सबसे ज्यादा
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की जारी रिपोर्ट में कहा गया है, सात राष्ट्रीय पार्टियों ने 2016-17 के दौरान अपनी कुल आय 1,559.17 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इनमें बीजेपी, कांग्रेस समेत नेशनलिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 1,034.27 करोड़ रुपये बताई गई है। बीजेपी की इस कमाई की 2015-16 से तुलना करे तो कमाई में 463.41 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। 2015-16 में बीजेपी की कमाई 570.86 करोड़ रुपए थी। ये बढ़ोतरी करीब 81 फसदी की है। वहीं कांग्रेस की बात करे तो साल 2015-16 में कांग्रेस की कमाई 261.56 करोड़ रुपए की थी। साल 2016-17 में ये घटकर 225.36 करोड़ हो गई। यानी कांग्रेस की कमाई में 36.20 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
बीजेपी ने किया सबसे ज्यादा खर्च
वहीं खर्च की बात करे तो बीजेपी ने 2016-17 के दौरान सबसे अधिक खर्च 710.05 करोड़ रुपये किया है। जबकि कांग्रेस ने इस दौरान 321.66 करोड़ रुपये (अपनी कुल आय से 96.30 करोड़ रुपये ज्यादा) खर्च किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-17 के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 70 फीसदी आय, बीजेपी और सीपीआई की कुल आय का 31 फीसदी और सीपीएम की कुल आय का 6 फीसदी खर्च नहीं किया गया। 2016-17 के दौरान बीएसपी की कुल आय 173.58 करोड़ थी जिसमें कुल 51.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
Created On :   10 April 2018 6:34 PM IST