विज्ञापन से उपजा विवाद, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottSurfExcel

विज्ञापन से उपजा विवाद, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottSurfExcel

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध डिटर्जेंट पाउडर कंपनी SurfExcel विवादों में घिर गई है। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुए एक वीडियो विज्ञापन के बाद SurfExcel का भारी विरोध हो रहा है। विरोध का आलम इतना बढ़ गया कि शनिवार शाम तक #BoycottSurfExcel ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए होली से पहले सर्फ एक्सेल ने एक वीडियो एड जारी किया, जिसमें एक बच्ची दूसरे धर्म के बच्चे को रंगों से बचाकर उसके धार्मिक स्थल तक ले जाती है, इसके बदले में वह बच्चा, उसे धन्यवाद कहता है, इस विज्ञापन के सामने आने के बाद ही दक्षिण पंथ के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। दक्षिण पंथ के लोगों ने का कहना है कि विज्ञापन के जरिए कंपनी ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

 

 

 

 

 

 

Created On :   10 March 2019 12:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story