मौसम अपडेट: यूपी बिहार में भारी पानी गिरने का अलर्ट, दिल्ली में भी भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

यूपी बिहार में भारी पानी गिरने का अलर्ट, दिल्ली में भी भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • दिल्ली के लोगों को मिलेगी भारी गर्मी से राहत
  • यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लोग भारी गर्मी और उमस से परेशान थे तो अब उनको राहत मिलने वाली है। वहीं, यूपी-बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई राज्यों में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आज मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में पिछले हफ्ते तक तेज गर्मी और उमस थी लेकिन अब आराम मिलने वाला है। आने वाले तीन चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

यूपी में होगी तेज बारिश

यूपी में भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, महाराजागंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जैसे कई जिले शामिल हैं।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम में खास बदलाव नहीं दर्ज किए जाएंगे।बिहार के करीब 10 राज्यों में भारी बारिश होगी। जिसमें बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा के अलावा कई और जिले शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बारे में जानें तो, यहां पर बीती रात तेज बारिश हुई है। इसके अलावा एमपी के अन्य जिलों में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, करीब 20 जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही कुछ जगहों पर भारी गर्मी देखने को मिल सकती है।

Created On :   18 Sept 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story