उत्तराखंड: चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही

चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही
  • नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए
  • स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी
  • 2 गांव में कुल 10 लोग लापता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड में चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी बर्बादी हुई है। उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने ANI को बताया, "चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। ज़िलाधिकारी ने बताया कि 7 लोग लापता हैं, जबकि 2 को बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "चमोली में नंदानगर घाट स्थान पर गांव में बादल फटा है। कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 2 गांव में कुल 10 लोग लापता हैं। राहत एवं बचाव टीमें रात को ही मौके पर पहुंच गई थी। बचाव एवं खोज अभियान जारी है।

Created On :   18 Sept 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story