रेप के आरोपी दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडिकल टेस्ट

After inquiring from daati Maharaj his masculinity will be tested
रेप के आरोपी दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडिकल टेस्ट
रेप के आरोपी दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडिकल टेस्ट
हाईलाइट
  • दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडीकल टेस्ट
  • दाती महाराज के विवाद में उनका सहयोगी भी शामिल
  • दाती महाराज ने खुद को नागा समुदाय से बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिधाम के कर्ता-धर्ता दाती महाराज से पूछताछ के बाद अब उनकी मर्दानगी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। दाती महाराज ने पुलिस पूछताछ में खुद को नागा समुदाय से बताया है। महाराज का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोपी बेबुनियाद है। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन वह छतरपुर आश्रम में नहीं थे। बता दें कि इंटरस्टेट सेल के ऑफिस में की गई पूछताछ के दौरान दाती महाराज ने इस मामले में एक पूर्व सहयोगी का हाथ होने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में दाती ने अपने एक साथी पर 32 करोड़ रूपये को लेकर विवाद करने की बात भी कही है। पुलिस इस संबंध में दाती महाराज के सहयोगी से भी पूछताछ कर सकती है। 

 

Image result for दाती महाराज

 

कमरे में बुलाकर करवाते थे सेवा 
दाती महाराज पर पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उनके आश्रम में शिष्याओं को महाराज की सेवा करने के लिए उनके कमरे में भेजा जाता था। जिनका दाती महाराज शोषण करते थे। इस काम में आश्रम के सभी लोग सहयोग करते थे। इस पूरे मामले को गोपनीय रखने के लिए कहा जाता था और शिकायत करने पर समर्थकों द्वारा धमकी दी जाती थी। 

 

Image result for दाती महाराज

 

 

कॉल रिकॉर्ड की हो सकती है जांच 
दाती महाराज के मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का कहना है कि महिला के आरोपों के आधार पर महिला और महाराज के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। जिसमें कई तरह के नए खुलासे हो सकते है। 

 

 

Related image

 



 

Created On :   23 Jun 2018 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story