रेप के आरोपी दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडिकल टेस्ट
- दाती महाराज की मर्दानगी का होगा मेडीकल टेस्ट
- दाती महाराज के विवाद में उनका सहयोगी भी शामिल
- दाती महाराज ने खुद को नागा समुदाय से बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिधाम के कर्ता-धर्ता दाती महाराज से पूछताछ के बाद अब उनकी मर्दानगी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। दाती महाराज ने पुलिस पूछताछ में खुद को नागा समुदाय से बताया है। महाराज का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोपी बेबुनियाद है। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन वह छतरपुर आश्रम में नहीं थे। बता दें कि इंटरस्टेट सेल के ऑफिस में की गई पूछताछ के दौरान दाती महाराज ने इस मामले में एक पूर्व सहयोगी का हाथ होने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में दाती ने अपने एक साथी पर 32 करोड़ रूपये को लेकर विवाद करने की बात भी कही है। पुलिस इस संबंध में दाती महाराज के सहयोगी से भी पूछताछ कर सकती है।
कमरे में बुलाकर करवाते थे सेवा
दाती महाराज पर पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उनके आश्रम में शिष्याओं को महाराज की सेवा करने के लिए उनके कमरे में भेजा जाता था। जिनका दाती महाराज शोषण करते थे। इस काम में आश्रम के सभी लोग सहयोग करते थे। इस पूरे मामले को गोपनीय रखने के लिए कहा जाता था और शिकायत करने पर समर्थकों द्वारा धमकी दी जाती थी।
कॉल रिकॉर्ड की हो सकती है जांच
दाती महाराज के मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का कहना है कि महिला के आरोपों के आधार पर महिला और महाराज के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। जिसमें कई तरह के नए खुलासे हो सकते है।
Created On :   23 Jun 2018 12:13 PM IST