सोनिया को पत्र लिखने वाले राहुल गांधी के खिलाफ: पीसी चाको

Against Rahul Gandhi, who wrote a letter to Sonia: PC Chacko
सोनिया को पत्र लिखने वाले राहुल गांधी के खिलाफ: पीसी चाको
सोनिया को पत्र लिखने वाले राहुल गांधी के खिलाफ: पीसी चाको

कोच्चि, 25 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने यहां मंगलवार को कहा कि सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वालों में वही लोग शामिल हैं जो लोग राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के खिलाफ हैं।

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रभारी चाको ने कहा कि ये पत्र मीडिया में लीक नहीं होना चाहिए था।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सही उम्मीदवार राहुल गांधी ही हैं। खराब स्वास्थ्य के चलते सोनिया गांधी का अध्यक्ष पद पर बने रहना मुश्किल है। कुछ लोग राहुल गांधी के काम करने के तरीके को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अकेले वही व्यक्ति हैं जो मोदी के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पा रहा है, चाको ने कहा।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चिट्ठी लिखने वालों में वही लोग शामिल हैं जो राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर नहीं देखना चाहते।

उन्होंने कहा कि शशि थरूर का कोई अपना व्यक्तिगत लालच कुछ भी नहीं है।

एसकेपी

Created On :   25 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story