जल्द ही NDA का हिस्सा बनेगी AIADMK

AIADMK may be become part of NDA
जल्द ही NDA का हिस्सा बनेगी AIADMK
जल्द ही NDA का हिस्सा बनेगी AIADMK

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु की ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक पार्टी (AIADMK) जल्द ही NDA सरकार का हिस्सा बन सकती है। BJP के एक आला नेता ने रविवार को इस बात की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि इस बात की केवल घोषणा ही होनी है। बाकी सारी कार्रवाइयां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि NDA में शामिल होने के बाद जाहिर तौर पर AIADMK केंद्र सरकार का भी हिस्सा बन जाएगी। उन्होंने AIADMK के कुछ विधायकों के बागी होने और टीटीवी दिनाकरन के साथ मिलकर सीएम के पलानीस्वामी को चुनौती देने के मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में AIADMK के पलानीस्वामी गुट और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थक आपस में एक हो गए थे। लेकिन उसके बाद वीके शशिकला के भतीजे दिनाकरन के समर्थन में कुछ विधायकों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। माना जा रहा है पार्टी के एक हुए दोनों धड़ों के द्वारा शशिकला को महासचिव पद से हटाने के फैसले के विरोध में ही बगावत के सुर उभरे। दिनाकरन के समर्थक विधायकों की संख्या 20 बताई जाती है। BJP चाहती है कि AIADMK  में एकजुटता बनी रहे और पूरी पार्टी NDA में शामिल हो जाए।

पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार भी प्रस्तावित है। लोकसभा में AIADMK के 37 और राज्यसभा में 13 सांसद हैं। अगर पार्टी अहम मुद्दों पर संसद में NDA को समर्थन देती है तो सरकार को महत्वपूर्ण विधेयकों के लिए रास्ता साफ करने में आसानी होगी। इससे पहले AIADMK ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में NDA के समर्थन में वोट दिया था। AIADMK के साथ बिहार में सत्ता पर काबिज JD(U) भी सरकार में शामिल हो सकती है।

Created On :   27 Aug 2017 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story