चीन से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान तैयार
- चीन से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान तैयार
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच, एयर इंडिया की ओर नई दिल्ली से चीन के वुहान के लिए वहां फंसे भारतीयों को निकालने के मद्देनजर एक विशेष विमान भेजा जाएगा, जिसमें पांच चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल होगी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 423 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग बी747 विमान नई दिल्ली से दिन के साढ़े बारह बजे उड़ान भरेगा और शनिवार को तड़के दो बजे के करीब यह अपने देश वापस लौटेगा।
एयर इंडिया का जंबो जेट बी747 पांच चिकित्सकों की एक टीम के साथ उड़ान भरेगी, जो वुहान में पहले भारतीयों के स्वास्थ्य व कोरोना वायरस के उन पर प्रभाव की जांच करेंगे और इसके बाद ही उन्हें इस विशेष विमान में सवार होने की अनुमति देंगे।
चूंकि संक्रमित यात्रियों से केबिन क्रू, विमान चालक और अन्य यात्रियों के स्वास्थ्य को खतरा पहुंच सकता है, इसलिए पहले ये चिकित्सक गहनता से सभी की जांच करेंगे।
चीन के लिए एक और प्रस्तावित विशेष विमान एक फरवरी को उड़ान भरने के लिए निर्धारित है।
आईएएनएस ने 28 फरवरी को इसकी पहली जानकारी दी थी कि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शहर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की ओर से मध्य चीन के वुहान के लिए उड़ान सेवा का संचालन किया जाएगा।
Created On :   31 Jan 2020 1:01 PM IST