सीएए पर बोले अखिलेश : वसुधैव कुटुंबकम का नारा खराब हो रहा

Akhilesh said on CAA: Vasudhaiva Kutumbakams slogan is getting spoiled
सीएए पर बोले अखिलेश : वसुधैव कुटुंबकम का नारा खराब हो रहा
सीएए पर बोले अखिलेश : वसुधैव कुटुंबकम का नारा खराब हो रहा
हाईलाइट
  • सीएए पर बोले अखिलेश : वसुधैव कुटुंबकम का नारा खराब हो रहा

नई दिल्ली, 31 जनवरी(आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को संविधान की भावना से किया गया खिलवाड़ बताया है। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से भाजपा और सरकार के लोगों को बातचीत भी करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने संसद भवन परिसर में शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, भारत में तमाम जातियों और धर्म के लोग रहते हैं। यही हमारी अच्छाई है। जो यहां आया उसको हमने अपना लिया या उसने देश को अपना लिया। यही तो हमारी संस्कृति की विशेषता है।

अखिलेश यादव ने कहा, हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं। ऐसे में तो यह नारा ही खराब हो रहा। अब हम जाकर अमेरिका में कहेंगे कि उस संस्कृति से आते हैं, जिसमें कहा गया है कि धरती पर सब लोग एक परिवार के हैं तो फिर हम किस रास्ते पर जा रहे हैं।

शाहीन बाग को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का यह खेल पुराना है। वह 2014, 2017 और 2019 में भी यह खेल खेल चुकी है। अखिलेश यादव ने सरकार से युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेहतर है कि सरकार नए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बनाए और गंगा की सफाई पर ध्यान लगाए।

-- आईएएनएस

Created On :   31 Jan 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story