- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Akhilesh will campaign to save Azam's legacy
दैनिक भास्कर हिंदी: आजम की विरासत बचाने के लिए अखिलेश करेंगे प्रचार

हाईलाइट
- आजम की विरासत बचाने के लिए अखिलेश करेंगे प्रचार
लखनऊ, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। रामपुर में आजम खान की विरासत को बरकार रखने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरेंगे।
रामपुर सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है। इसीलिए वह इसे किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है। अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर के किला मैदान में अपराह्न् ढाई बजे सपा की प्रत्याशी तजीन फातिमा के लिए चुनावी सभा करेंगे और मतदाताओं से इन्हें विजयी बनाने की अपील करेंगे।
चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अखिलेश की मांग लगभग हर सीटों पर रही है। लेकिन उन्होंने फिलहाल अपने आप को प्रचार से दूर रखा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि वह कार्यकर्ताओं के लिटमस को इसी उप-चुनाव में जांचना चाहते हैं।
सपा ने रामपुर सीट पर आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है। अखिलेश चुनाव की घोषणा से पहले भी रामपुर जा चुके हैं।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी तजीन के पक्ष में होने वाली इस जनसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं से शिरकत करने के लिए कहा गया है। अखिलेश रामपुर की चुनावी सभा के माध्यम से अन्य सीटों के लिए भी संदेश देंगे।
आजम खान अपनी पत्नी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं में लगातार भावुक अपील कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को हथियार बना लिया है। वह सभाओं में अपने और परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमों की दास्तां सुनाकर तीन बार रो भी चुके हैं। इसके अलावा वह प्रशासन पर बर्बरता का आरोप भी लगा रहे हैं। राज्य की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें से इकलौती यही सीट समाजवादी पार्टी के पास थी।
उधर भाजपा ने आजम के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं जयप्रदा को प्रचार के लिए मैदान में उतार रखा है। वह आजम के खिलाफ बोलकर भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता के पक्ष में माहौल बनाने में लगी हैं। प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। अखिलेश केवल रामपुर सीट पर ही प्रचार के लिए उतर रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: ग्रेजुएट कर्मचारियों को देना होगा कम से कम 19,572 वेतन, SC से मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: दक्षिण भारत में भी अब फलेगी बिहार की शाही लीची
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में जलदोहन करने वाले को मिलेगी कड़ी सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पटना में दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार