योगी के मंत्री ने 69वां गणतंत्र दिवस को बता दिया 59वां गणतंत्र दिवस

Aligarh Uttar Pradesh Minister sandip singh says we are celebrating 569th Republic day
योगी के मंत्री ने 69वां गणतंत्र दिवस को बता दिया 59वां गणतंत्र दिवस
योगी के मंत्री ने 69वां गणतंत्र दिवस को बता दिया 59वां गणतंत्र दिवस

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए 69वां गणतंत्र दिवस को 59वां गणतंत्र दिवस बता दिया। संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से विधायक हैं और पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं। 26 साल के संदीप योगी मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री हैं। वो राजस्थान के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते हैं।

बता दें कि शुक्रवार 26 जनवरी को देश ने 69वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजय चौक पर तिरंगा फहराया। समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत सभी आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी राजपथ पहुंचे थे।

दुनिया ने देखी भारत की ताकत
गणतंत्र दिवस की परेड पर भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। सबसे पहले आकाश हथियार सिस्टम से लैस 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजीमेंट नजर आया, जिसकी अगुआई कैप्टन शिखा यादव ने की। इसके बाद युवा नौसिकों की टुकड़ी और सेना के तीनों अंगों ने राजपथ पर मार्च किया। बीएसएफ के जवानों ने ऊंटों के दस्ते के साथ मार्च किया और पैरामिलिट्रीज़ कमांडोज़ यूनिट ने इसके बाद मार्च किया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और एनसीसी बैंड ने भी मार्च पास्ट किया। फाइटर प्लेन्स सुखोई-तेजस, हेलिकॉप्टर्स और ग्लोबमास्टर ने फ्लाईपास्ट किया। प्लेन्स ने ध्रुव, रुद्र, विक, रुद्र, नेत्र, ग्लोब, तेजस और एयरोड फॉर्मेशन बनाए। आखिरी में दुनिया ने नारी-शक्ति भी देखी, जब बीएसएफ की महिला जवानों ने बाइक स्टंट किए। इसकी अगुआई स्टैंजिन नौरियान ने की थी। 


पहली बार ये खास आकर्षण 
गणतंत्र दिवस की परेड में भारत ने इससे पहले दो से ज्यादा गेस्ट को इनवाइट नहीं किया है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए।

पहली बार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की महिला जवानों ने परेड के दौरान बाइक स्टंट किए। 

परेड में पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की भी झांकी भी आई, जिसमें नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी के खिलाफ चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी दी गई। 

इस बार ऑल इंडिया रेडियो की झांकी भी परेड का हिस्सा बनीा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को भी दिखाया गया।

इस बार इंडियन नेवी की झांकी में स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर "विक्रांत" का प्रदर्शन भी किया गया। इसे 2020 में नेवी में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही डीआरडीओ की तरफ से "निर्भय" मिसाइल और "अश्विनी" रडार सिस्टम को भी दिखाया गया।

इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ, जब तिरंगे और तीनों सेनाओं के झंडे के साथ ASEAN देशों के झंडों को भी फहराया गया।

Created On :   26 Jan 2018 8:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story