कोरोनावायरस: बंगाल में सभी 12 चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद

All 12 Zoos and National Library in Bengal closed till 31 March
कोरोनावायरस: बंगाल में सभी 12 चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद
कोरोनावायरस: बंगाल में सभी 12 चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद
हाईलाइट
  • बंगाल में सभी 12 चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी 12 चिड़ियाघर जिसमें मशहूर अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन भी शामिल है, 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि सरकार ने ये फैसला घातक कोरोनावायरस से बचाव के लिए लिया है। एक अधिकारी ने कहा कि यहां का राष्ट्रीय पुस्तकालय भी 31 मार्च तक बंद रहेगा।

पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगियों को महफूज रखना
वन मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि यह निर्णय सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक सलाह के तहत लिया गया है, जिसका राज्य सरकार पूरी तरह पालन कर रही है। उन्होंने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगियों को महफूज रखना है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोनावायरस फैलने का अंदेशा कई गुना ज्यादा है, लिहाजा राज्य में हम ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं। बनर्जी ने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करने जा रही है कि चिड़ियाघर के जानवर कोरोनावायरस और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों की गिरफ्त में न आएं। उन्होंने कहा, जानवरों को अभी चिकन भी नहीं दिया जा रहा है।

COVID-19: चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3226 हुई, कन्फर्म मामले भी बढ़े

 

 

Created On :   17 March 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story