कठुआ रेप केस:  BJP के 9 मंत्री देंगे इस्तीफा

all-bjp-ministers-of-jammu-kashmir-govt-proposed-to-resign-
कठुआ रेप केस:  BJP के 9 मंत्री देंगे इस्तीफा
कठुआ रेप केस:  BJP के 9 मंत्री देंगे इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कठुआ गैंगरेप से उठे विवाद के बाद प्रदेश की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार से बीजेपी के 9 मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर राज्य में बीजेपी के मंत्री पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को अपना त्यागपत्र सौंपने वाले हैं, जिसके बाद आगामी सप्ताह में महबूबा कैबिनेट में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में प्रस्तावित फेरबदल को देखते हुए बीजेपी के मंत्री त्यागपत्र देंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के मंत्री सरकार में नए चेहरों को शामिल करने के लिए रास्ता साफ करने के तहत इस्तीफा देंगे। इन मंत्रियों में डेप्युटी सीएम निर्मल सिंह का भी नाम है। इसे राज्य की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से मंगलवार को राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने का आदेश दिया गया है। लेकिन बीजेपी की ओर से आधिकारिक रूप से इसके संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि हाल ही में बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। कठुआ गैंगरेप और के दवाब के बीजेपी के उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा था। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने इनके इस्तीफे को नैतिकता के आधार पर सौंपा गया इस्तीफा बताया था। 

गौरतलब है कि ​​​​​2015 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था। जिसके बाद बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पीडीपी के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में सरकार बनाई। मुफ्ती सईद की कैबिनेट में बीजेपी कोटे से कुल 10 मंत्री शामिल किए गए। इनमें उपमुख्यमंत्री पद का भार डॉ निर्मल सिंह को दिया गया। मुफ्ती सईद की मौत के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती सूबे की कमान संभाल रही हैं।

Created On :   17 April 2018 9:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story