- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- All party meeting in India on Sri Lanka crisis today
श्रीलंका : श्रीलंका संकट पर भारत में सर्वदलीय बैठक आज

हाईलाइट
- देशव्यापी आपातकाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस. जयशंकर देंगे।
भारत ने कहा है कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहेगा। वह लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीकों के माध्यम से चल रहे संकट के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है।
भारत ईंधन और राशन आपूर्ति के साथ श्रीलंका की मदद करता रहा है। पिछले हफ्ते, एमईए ने कहा कि भारत ने श्रीलंका को मदद के लिए 3.8 अरब डॉलर देने का वादा किया था।
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
ब्रिटिश : ब्रिटिश सरकार ने संसद में विश्वास मत जीता, मध्यावधि चुनाव की संभावना टली
पुर्तगाल : पुर्तगाल में जंगल की आग से बचने की कोशिश करते दंपति की मौत
नई दिल्ली: भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर दिल्ली बीजेपी नेता ने संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मध्य प्रदेश: मप्र की राजनीति में आप की शानदार एंट्री
योगी के सख्त तेवर: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी को हटाया