- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amar singh said, samajwadi party and bahujan samaj party on castism base
दैनिक भास्कर हिंदी: सपा-बसपा में जातिवाद, मैं मोदी और योगी के साथ: अमर सिंह

हाईलाइट
- अमर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज।
- अमर ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर साधा निशाना।
- दोनों पार्टियों का मानना, धर्मनिरपेक्षता का अर्थ किसी समुदाय का तुष्टीकरण: अमर।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह की भाजपा में शामिल होने की संभावना बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि वे सपा-बसपा की जगह मोदी और योगी का समर्थन करना पसंद करेंगे। सिंह ने सपा और बसपा को जातिवादी बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले ही बयान दिया था कि अमर ऐसे लोगों को जानते हैं, जो उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे मिलते हैं। लखनऊ में परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अमर को अद्योगपतियों के साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद है। अमर उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं समझदारी और संवेदशीनलता में यकीन करता हूं। सपा-बसपा एक सिक्के के दो पहलू हैं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं है।
दोनों पार्टियां जातिवाद की शिकार
अमर ने कहा कि दोनों पार्टियां जातिवाद की राजनीति करती हैं। उनका मानना है कि धर्मनिरपेक्षता का अर्थ किसी एक समुदाय का तुष्टीकरण है। उन्होंने कहा कि आपको तय करना है कि बबुआ-बुआ का समर्थन करना है कि मोदी-योगी का। अखिलेश अकसर बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ कहकर बुलाते हैं। अमर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए बबुआ शब्द उपयोग किया। सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके अमर सिंह को पिछले साल पार्टी ने निकाल दिया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।