- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amit Shah conducts election rally for West Bengal with virtual rally
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए वर्चुअल रैली से किया चुनावी शंखनाद

हाईलाइट
- अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए वर्चुअल रैली से किया चुनावी शंखनाद
नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में पहली वर्चुअल रैली के जरिये अमित शाह ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। रैली के जरिये अमित शाह ने न केवल भाजपा कार्यकताओं का उत्साह बढ़ाया बल्कि राज्य की राजनीति भी गर्मा दी। अपने एक घन्टे के भाषण में शाह ने केन्द्र की योजनाओं की फेहरिस्त गिनाई, राज्य को इन योजनाओं से हुए फायदे गिनाये और राज्य सरकार की कमियां उजागर की।
रैली को कामयाब बनाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी रखी थी। रैली के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, रैली में देश और विदेश के एक करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े, यह रैली आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि राज्य में 4 महीने बाद कोई पॉलिटिकल मीटिंग हो रही थी। रैली को असली लुक देने के लिए 65 हजार बूथों पर हजारों एलईडी स्क्रीन लगाए थे। रैली को कामयाब बनाने की लिए भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को खास संदेश दे रखा था। शाह के भाषण को अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुनाया गया।
उधर, कवि दुष्यंत कुमार की कविता से बंगाल में परिवर्तन का आह्वान करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन भाजपा ही कर सकती है। पांच साल की भाजपा सरकार के बाद हिंसा समाप्त हो जाएगी। टोल टैक्स समाप्त हो जाएगी। परिवारवाद समाप्त हो जाएगा। जीत की काउंटिंग शुरू होते ही बम धमाके वाले नहीं रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव की पहली रैली को संबोधित करते हुये अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक परिवर्तन का माध्यम हिंसा से नहीं हो सकती है। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में कई कार्यकर्ता घायल हुए। 100 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता मारे गये, एफआईआर दर्ज की गई। भाजपा हिंसा से डरने वाली नहीं है। आप हमें रोक नहीं सकती हैं। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11000 करोड़ रुपये बंगाल की जनता को भेजा है, लेकिन ममता दीदी राजनीतिक तंज कसती हैं, कहती हैं कि भाजपा वाले संभाल लेंगे। बंगाल की जनता आपकी इच्छा जल्द पूरा करने वाली है। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है
एक तरफ शाह ने ममता सरकार के खिलाफ तेवर आक्रमक रखा, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार पार्ट 2 के पहले साल की उपलब्धियों के बहाने 6 साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा रखा। एक तरफ शाह केंद्र की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे थे तो दूसरी तरफ ममता सरकार से 10 साल के कामकाज का ब्यौरा भी मांग रहे थे। आयुष्मान योजना और किसान सम्मान निधि के मसले पर घेरते हुये शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का एजेंडा तय कर दिया। साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये भी राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश की।
यही नहीं शाह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों, परिवारवाद, तुष्टिकरण, भष्ट्राचार की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सांसदों और जनप्रतिनिधियों को रोक रही। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि जितना ही टीएमसी हिंसा का कीचड़ फैलाएगी, भाजपा उतना ही फैलेगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : एनडीआरएफ ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया, कांग्रेस ने समर्थन का दिया भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह ने मांगी जमानत, सुनवाई बुधवार को
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख पठान दिल्ली दंगों की साजिश का हिस्सा : चार्जशीट
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, प्रवासी कामगारों से ट्रेन का किराया नहीं लिया जा रहा