पहली बार राज्यसभा पहुंचे अमित शाह, मोदी और जेटली के पास मिली सीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात चुनाव की गहमा-गहमी के बीच शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हुई। बीजेपी के लिए शीतकालीन सत्र का पहला दिन काफी खास था। इस सत्र में गुजरात से राज्यसभा सांसद बने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने पार्लियामेंट में बतौर सांसद अपनी पारी की शुरूआत की। शाह पहली बार राज्यसभा से सांसद चुनकर सदन में पहुंचे। सदन में उपस्थित सभी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि अगस्त में गुजरात में राज्यसभा चुनाव हुए थे जिसमें अमित शाह, स्मृति इरानी और अहमद पटेल चुनाव जीते थे।
अमित शाह को सदन में पीएम नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ फ्रंट लाइन में सीट मिली है। बता दें कि इससे पहले यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के मिली थी। अगस्त में उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी।
राज्यसभा में बोले उपराष्ट्रपति- ये स्वतंत्र भारत है, यहां विनती न करें
शुक्रवार को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों में शाह के लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
सत्र के पहले दिन की कुछ खास बातें
वहीं देश के 13वें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभाला। उपराष्ट्रपति ने सत्र के पहले दिन सदन के संचालन में कुछ बदलाव की पेशकश की।
ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे सांसद
शुक्रवार को ऐसी ही बानगी देखने को मिली, जब पहली बार एक सासंद सभी को चौंकाते हुए ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंच गए। ये हरिणाया के हिसार से लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला हैं, जो इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी से हैं। इनके इस कारनामे के बाद नई दिल्ली स्थित संसद भवन में तैनात पुलिस अधिकारी भी अलर्ट नजर आए।
Created On :   15 Dec 2017 6:47 PM IST