'हाई कमान के आदेश पर कपिल सिब्बल ने टलवाई अयोध्या मामले की सुनवाई'

Amit Shah tweet on sunni waqf board rejction over Kapil Sibals argument
'हाई कमान के आदेश पर कपिल सिब्बल ने टलवाई अयोध्या मामले की सुनवाई'
'हाई कमान के आदेश पर कपिल सिब्बल ने टलवाई अयोध्या मामले की सुनवाई'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अयोध्या मामले की सुनवाई टालने के लिए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की दलीलों से सुन्नी वक्फ बोर्ड के किनारा करने पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "अब तो सुन्नी वक्फ बोर्ड भी कपिल सिब्बल के बयानों से किनारा कर रहा है। संभव है कि कपिल सिब्बल ने अपने हाई कमान से मिले निर्देशों के तहत कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टालने के लिए दलील दी होगी।"


इससे पहले मंगलवार को भी अमित शाह ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करने को कहा था। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष नहीं चाहते कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। अमित शाह का यह सवाल सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल की उस दलील के बाद आया था, जिसमें उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दलील दी थी कि अयोध्या मामले की सुनवाई 2019 तक टाल दी जाए।

राम मंदिर के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने यह भी कहा था कि बीजेपी चाहती है कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई हो और फैसला आए, ताकि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन सके। उन्होंने कहा, "कांग्रेस मंदिर निर्माण में रोड़े अटका रही है। समझ नहीं आता आखिरकार राम मंदिर मामले की सुनवाई रोकने से क्या हासिल होने वाला है।"
 

Created On :   6 Dec 2017 5:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story