'हाई कमान के आदेश पर कपिल सिब्बल ने टलवाई अयोध्या मामले की सुनवाई'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अयोध्या मामले की सुनवाई टालने के लिए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की दलीलों से सुन्नी वक्फ बोर्ड के किनारा करने पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "अब तो सुन्नी वक्फ बोर्ड भी कपिल सिब्बल के बयानों से किनारा कर रहा है। संभव है कि कपिल सिब्बल ने अपने हाई कमान से मिले निर्देशों के तहत कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टालने के लिए दलील दी होगी।"
Now that Sunni Waqf Board has said that they don’t agree with what Kapil Sibal said in court, it is certain that Mr. Sibal spoke in his capacity as a Congress leader, with the blessings of their High Command. Shameful posturing by Congress on Ram Temple issue!
— Amit Shah (@AmitShah) December 6, 2017
इससे पहले मंगलवार को भी अमित शाह ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करने को कहा था। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष नहीं चाहते कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। अमित शाह का यह सवाल सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल की उस दलील के बाद आया था, जिसमें उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दलील दी थी कि अयोध्या मामले की सुनवाई 2019 तक टाल दी जाए।
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने यह भी कहा था कि बीजेपी चाहती है कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई हो और फैसला आए, ताकि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन सके। उन्होंने कहा, "कांग्रेस मंदिर निर्माण में रोड़े अटका रही है। समझ नहीं आता आखिरकार राम मंदिर मामले की सुनवाई रोकने से क्या हासिल होने वाला है।"
Created On :   6 Dec 2017 5:11 PM IST