विधानसभा चुनाव: इंदौर, झाबुआ, जावरा और उज्जैन में अमित शाह ने की चुनावी रैलियां

विधानसभा चुनाव: इंदौर, झाबुआ, जावरा और उज्जैन में अमित शाह ने की चुनावी रैलियां
हाईलाइट
  • 4 बजे जावरा पहुंचेंगे और भगत सिंह कालेज ग्राउंड में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • इंदौर में तीन दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान की करेंगे शुरूआत
  • विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश दौर पर रहेंगे।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने इंदौर, झाबुआ, जावरा और उज्जैन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। अमित शाह ने उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन भी किए। शाह सबसे पहले इंदौर शहर पहुंचे। शाह ने सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शाह ने राजवाड़ा से तीन दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही राजवाड़ा के दशहरा मैदान से संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश में बीजेपी को जीत दिलाने का मंत्र दिया।

Created On :   6 Oct 2018 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story