अमृतसर पुलिस स्टेशन ने दिवाली पर गिफ्ट नहीं देने का लगाया नोटिस

Amritsar police station imposed notice for not giving gifts on Diwali
अमृतसर पुलिस स्टेशन ने दिवाली पर गिफ्ट नहीं देने का लगाया नोटिस
अमृतसर पुलिस स्टेशन ने दिवाली पर गिफ्ट नहीं देने का लगाया नोटिस
हाईलाइट
  • अमृतसर पुलिस स्टेशन ने दिवाली पर गिफ्ट नहीं देने का लगाया नोटिस

अमृतसर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों ने अपने पुलिस स्टेशन में ये नोटिस चस्पा किया है कि उन्हें दिवाली पर कोई गिफ्ट न दिया जाय।

अमृतसर में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और पुलिस स्टेशन इन चार्ज संजीव कुमार शर्मा ने कहा है कि दिवाली का मतलब व्यापारियों और उद्योगपतियों से उपहार लेना कतई नहीं है।

उन्होंने वल्लाह इलाके में पुलिस स्टेशन के बाहर एक नोटिस लगा दिया है, जिसमें जनता से उन्हें या किसी पुलिस कर्मचारी को दीवाली का तोहफा न देने के लिए कहा गया।

57 वर्षीय इंस्पेक्टर शर्मा ने, जो समाज की सहायता के लिए रकम देते रहते हैं, लोगों से अपील की है कि वो उपहार पुलिसकर्मियों को देने के बजाय गरीबों में बांट दें।

शर्मा ने आईएएनएस को बताया, मेरे पूरे स्टाफ ने किसी से भी दिवाली का तोहफा नहीं लेने का वादा किया है।

उन्होंने कहा, वास्तव में, पुलिस स्टेशन का पूरा स्टाफ दिवाली के दिन यानी 14 नवंबर को गरीबों के लिए सामुदायिक रसोईघर बना रहा है।

पुलिस अधिकारी ने अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ऐसा करने के लिए कहा।

राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित शर्मा, जिन्होंने पुलिस बल में 36 साल समर्पित किए हैं, अपनी खुद की सुरक्षा को जोखिम में डालकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अमृतसर शहर में सेवाओं के लिए चर्चा में थे।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने महामारी के दौरान असाधारण सेवाओं के लिए उनकी सराहना की है।

एसकेपी

Created On :   12 Nov 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story