उपायुक्त एआर आमामहेश्वरा अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू शर्मा को सैल्यूट कर गर्व का अनुभव करते हैं। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 2014 बैच की अधिकारी सिंधू वर्तमान में तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं। उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा, 'ऐसा पहली बार हुआ है, जब हम ड्यूटी करते हुए आमने-सामने आए हैं। मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे अपनी अफसर बेटी को सैल्यूट करने का मौका मिला। शर्मा गर्व से कहते हैं कि सिंधू मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। जब भी उन्हें देखता हूं सैल्यूट करता हूं। हम दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं। इस बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं होती है। शर्मा बताते हैं कि घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं। सिंधू शर्मा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला।
- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- An Emotional moment, when a policeman saluted his IPS daughter
दैनिक भास्कर हिंदी: भावनात्मक पल: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने IPS बेटी को किया सैल्यूट
हाईलाइट
- तेलंगाना में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को भावनात्मक कर दिया।
- पिता-बेटी का सामना टीआरएस की जनसभा में ड्यूटी करते समय हुआ।
- बेटी की ड्यूटी पुलिस अधीक्षक के तौर पर तो पिता की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के तौर पर लगी थी।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को भावुक कर दिया। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के सामने जब अचानक उनकी अफसर बेटी आ गई तो उन्होंने फौरन गर्व के साथ सैल्यूट किया। पिता-बेटी का सामना हैदराबाद के बाहर कोंगरा कलां में रविवार को हुई तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की जनसभा में ड्यूटी करते समय हुआ। यहां बेटी की ड्यूटी पुलिस अधीक्षक के तौर पर तो पिता की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के तौर पर लगी थी।
हैदराबाद के राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी श्रेत्र में डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा 30 साल से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे हैं। उप निरीक्षक के पद से करियर की शुरूआत कर आईपीएस की रैंक तक आने वाले उमाहेश्वरा शर्मा अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी बेटी सिंधू शर्मा ने 4 वर्ष पहले बतौर IPS नौकरी की शुरुआत की है। सिंधू 2014 बैच की IPS अधिकारी हैं।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जाति वैधता प्रमाणपत्र पेश करने की बढ़ेगी अवधि, सरकार ले सकती है निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: छात्रा को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं देने पर सरकारी विभागों को HC ने लगाई फटकार
दैनिक भास्कर हिंदी: अटलजी को श्रद्धांजलि : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का भावनात्मक पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा की पर्वतारोही भावना ने मुख्यमंत्री से मांगी आर्थिक मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल हासन की सफाई, हिंदुओं की भावना आहत करने का इरादा नहीं था