- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Anand of Super 30 will address World Tolerance Summit in Dubai
दैनिक भास्कर हिंदी: सुपर 30 के आनंद दुबई में वर्ल्ड टॉलरेंस समिट को संबोधित करेंगे

हाईलाइट
- सुपर 30 के आनंद दुबई में वर्ल्ड टॉलरेंस समिट को संबोधित करेंगे
पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। चर्चित कोचिंग संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार दुबई में 13 और 14 नवम्बर को होने वाले वर्ल्ड टॉलरेंस समिट को संबोधित करेंगे।
इस समिट (सम्मेलन) में चर्चित नेताओं के अलावा सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति और समाज में उल्लेखनीय परिवर्तन करने वाले लोग भाग ले रहे हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए इस वैश्विक पहल की शुरुआत की है।
उल्लेखनीय है कि आनंद को गरीबी के खिलाफ शिक्षा का उपयोग करके सामाजिक परिवर्तन लाने के प्रयासों की सूची में शामिल किया गया है।
सुपर 30 के संस्थापक आनन्द पिछले दो दशकों से समाज के वंचित वर्गो के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जिससे देश-दुनिया में उनकी पहचान बनी है।
हॉर्वर्ड, एमआईटी और अन्य प्रसिद्घ संस्थानों में व्याख्यान के लिए आनंद को आमंत्रित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि सुपर 30 में निर्धन, प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
हाल ही में आनंद कुमार के जीवन पर एक फिल्म बनी, जिसमे ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसले पर बोले पीएम मोदी, भारत ने दुनिया में एकता की मिसाल पेश की
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन: उद्धव
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में हर हरकत पर राजधानी से नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदिर आंदोलन से गोरक्षपीठ का 9 दशक पुराना नाता