बुजुर्गों के लिए नई पेंशन योजना का ऐलान कल, यहां जानें खास बातें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बुजुर्गों के लिए नई पेंशन योजना का ऐलान कल, यहां जानें खास बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली शुक्रवार को बुजुर्गों के लिये नई पेंशन योजना पेश करेंगे। इसके तहत बुजुर्गों को उनकी बचत पर आठ प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गई है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के नाम से शुरू हुई यह पेंशन योजना विशेष रूप से 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिये है।

पेंशन योजना की खास बातें :

  • योजना के तहत 10 साल के लिये आठ प्रतिशत सालाना (प्रभावी रूप से यह 8.30 प्रतिशत के बराबर) ब्याज मिलेगा।
  • पेंशनभोगियों को इसका लाभ चुने गए विकल्प के मुताबिक- मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक मिलेगा। 
  • योजना को जीएसटी से छूट दी गई है।
  • पेंशन लिए जाने के तीन साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिये कुल जमा राशि का 75 प्रतिशत तक कर्ज लेने की अनुमति होगी।
  • कर्ज पर ब्याज की वसूली पेंशन भुगतान और ऋण दावा राशि से प्राप्त किया जाएगा।
  • अपनी या अपने पति/पत्नी दोनों में से किसी की गंभीर बीमारी की स्थिति में योजना से समयपूर्व पैसा बाहर निकालने की अनुमति होगी। ऐसी स्थिति में जमा राशि का 98 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
  • पेंशनभोगी की पॉलिसी अवधि में मृत्यु की स्थिति में जमा राशि को लाभार्थियों को दे दिया जाएगा।
  • ब्याज की गारंटी और वास्तविक ब्याज के बीच अंतर और प्रशासनिक खर्च से संबद्धित लागत का भुगतान सरकार सब्सिडी के रूप में एलआईसी को करेगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
  • यह योजना 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक उपलब्ध होगी।

Created On :   20 July 2017 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story