निर्भया के एक अन्य दोषी ने भी दया याचिका दाखिल की

Another convict of Nirbhaya also filed mercy petition
निर्भया के एक अन्य दोषी ने भी दया याचिका दाखिल की
निर्भया के एक अन्य दोषी ने भी दया याचिका दाखिल की
हाईलाइट
  • निर्भया के एक अन्य दोषी ने भी दया याचिका दाखिल की

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के एक और दोषी अक्षय सिंह ने दया याचिका दाखिल की है।

गौरतलब है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को एक फरवरी को फांसी होने वाली थी, लेकिन शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक इनकी फांसी पर रोक लगा दी।

Created On :   1 Feb 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story