प्रभास के साथ रिश्ते और शादी की अफवाहों पर अनुष्का ने की बात
- प्रभास के साथ रिश्ते और शादी की अफवाहों पर अनुष्का ने की बात
चेन्नई, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और अभिनेता प्रभास की जोड़ी को पर्दे पर दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाता है। जब से बाहुबली फ्रैंचाइजी में ये दोनों राजा और रानी के किरदार में नजर आए हैं, इनके चाहने वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है।
अकसर इनके प्रशंसक इस बात पर अपनी इच्छा भी जाहिर करते रहते हैं कि काश असल जिंदगी में भी इन दोनों के बीच कोई रिश्ता होता।
डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक हालिया साक्षात्कार में अनुष्का ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, मैं प्रभास को पिछले लगभग पंद्रह सालों से जानती हूं और वह मेरे बेहद करीबी मित्रों में से एक हैं। हमारे बीच रिश्ते की बात शायद अकसर इस वजह से की जाती है क्योंकि हम दोनों ही शादीशुदा नहीं हैं और पर्दे पर हमारी जोड़ी भी अच्छी लगती है। अगर हमारे बीच कुछ ऐसा होता, तो इसके बारे में सबको पता होता। हम दोनों ही उस तरह के इंसान हैं, जो किसी के साथ रिश्ते में होने पर अपनी भावनाओं को नहीं छिपाते हैं।
अपनी शादी को लेकर फैली अफवाहों के बारे में उन्होंने कहा, कोई भी खबर सच नहीं है। ऐसे अफवाहों का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। पता नहीं क्यों लोगों के लिए मेरी शादी इतना बड़ा मुद्दा है। कोई अपना रिश्ता नहीं छिपा सकता, तो मैं अपनी शादी कैसे छिपा लूं? यह एक बेहद नाजुक मामला है और लोगों को इसके साथ थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए।
Created On :   17 March 2020 6:00 PM IST