राम भक्तों से अयोध्या जाने के बजाय टीवी पर भूमि पूजन देखने की अपील

Appeal to Ram devotees to watch Bhoomi Pujan on TV instead of going to Ayodhya
राम भक्तों से अयोध्या जाने के बजाय टीवी पर भूमि पूजन देखने की अपील
राम भक्तों से अयोध्या जाने के बजाय टीवी पर भूमि पूजन देखने की अपील
हाईलाइट
  • राम भक्तों से अयोध्या जाने के बजाय टीवी पर भूमि पूजन देखने की अपील

अयोध्या, 29 जुलाई (आईएएनएस)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम के भक्तों से अपील की है कि वे पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या न पहुंचें।

ट्रस्ट ने भक्तों से इस कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखने और शाम को दीप जलाने की अपील की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाएंगे।

ट्रस्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जुटना संभव नहीं होगा।

ट्रस्ट ने मोदी को पांच अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया है। भूमि पूजन की रस्म तीन अगस्त को गणेश गौरी पूजा के साथ शुरू होगी।

Created On :   29 July 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story