IND-PAK तनाव: 'भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल और गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं...', देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को दिया साफ संदेश

भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल और गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं..., देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को दिया साफ संदेश
  • पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को दिया साफ संदेश
  • कहा- भारत गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं
  • कहा- भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क को साफ संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान की किसी भी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा।

पीएम मोदी ने कहा- भारत ने पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए सटीक हमला किया है। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान को इन एयरबेस पर काफी घमंड था। भारत ने पाकिस्तान को तीन दिनों में काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसे उसे अंदाजा भी नहीं था।

पीएम मोदी ने आगे कहा- भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा था। उसने दुनियाभर में भारत से बचने के लिए गुहार लगाई थी। बुरी तरह पीटने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO से संपर्क किया। हालांकि, इतनी देर में पाकिस्तान के कई आंतकी इंफ्रास्टक्चर को भारत ने नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

पाकिस्तान को दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के बसे आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बनाने का काम किया है। पाकिस्तान ने कहा कि वह आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएगी तो भारत ने उस पर विचार किया।

मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत ने अपनी कार्रवाई खत्म नहीं की है। उन्होंने कहा- हम पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी केवल स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है।

Created On :   12 May 2025 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story