IND-PAK तनाव: 'पीएम मोदी ने साबित किया कि दुश्मन को बख्शा नहीं जा सकता', अमित शाह ने भारत-पाक तनाव के बीच के दिया बड़ा बयान

- अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
- देश को पीएम मोदी ने किया संबोधित
- 'भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जा सकता'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होता दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश किया है। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
अमित शाह का बड़ा बयान
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है- जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। हम अपनी रक्षा की पहली पंक्ति, BSF के साहसी कर्मियों को भी सलाम करते हैं।
'भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जा सकता'
अमित शाह ने कहा- हमारे बलों की बहादुरी हमारे गौरवशाली इतिहास में हमेशा के लिए अंकित रहेगी। मैं हमारे निर्दोष भाइयों की दिवंगत आत्माओं को न्याय दिलाने में उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। बार-बार, प्रधानमंत्री मोदी ने साबित किया है कि भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जा सकता।
देश को पीएम मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क को साफ संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान की किसी भी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा- भारत ने पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए सटीक हमला किया है। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान को इन एयरबेस पर काफी घमंड था। भारत ने पाकिस्तान को तीन दिनों में काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसे उसे अंदाजा भी नहीं था।
पीएम मोदी ने आगे कहा- भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा था। उसने दुनियाभर में भारत से बचने के लिए गुहार लगाई थी। बुरी तरह पीटने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO से संपर्क किया। हालांकि, इतनी देर में पाकिस्तान के कई आंतकी इंफ्रास्टक्चर को भारत ने नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।
पाकिस्तान को दी चेतावनी
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के बसे आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बनाने का काम किया है। पाकिस्तान ने कहा कि वह आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएगी तो भारत ने उस पर विचार किया।
मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत ने अपनी कार्रवाई खत्म नहीं की है। उन्होंने कहा- हम पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी केवल स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है।
Created On :   13 May 2025 2:13 AM IST