Maharashtra Politics: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से की मुलाकात, लंबे समय तक कई विषयों पर हुई गहन चर्चा

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से की मुलाकात, लंबे समय तक कई विषयों पर हुई गहन चर्चा
  • महाराष्ट्र डिप्टी सीएम शिंदे ने शिवतीर्थ में गणपति बप्पा के किए दर्शन
  • शिंदे ने राज ठाकरे से ने मुलाकात के दौरान कई विषयों पर की चर्चा
  • एक मंच पर 20 साल बाद दिखे दोनों भाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में इस वक्त गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई हैं। इस बीच सियासी उठापट भी हो सकती हैं। इसके संकेत राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले हैं। वे गुरुवार को अपने पूरे परिवार के साथ एमएमएस चीफ राज ठाकरने आवास में पहुंचे, जहां पर शिवतीर्थ में स्थापित गणपति बप्पा के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने राज ठाकरे के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं लंबे समय तक दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी।

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास स्थान पर उपस्थित होकर श्री गणेश के दर्शन किए। इस अवसर पर राज ठाकरे से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई।"

डिप्टी सीएम ने उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा, ''हम हर वर्ष राज ठाकरे के घर श्री गणेश के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस साल कुछ और लोग भी आए और इस बात पर खुशी जताई कि पूरा परिवार इस मौके पर एक साथ आया।''

एकनाथ शिंदे ने बताया, ''इस अवसर पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, उनकी पत्नी श्रीमती शर्मिला ठाकरे, मनसे नेता नितिन सरदेसाई और शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर उपस्थित थे।''

बता दें कि डिप्टी सीएम ऐसे वक्त पर राज ठाकरे के घर पहुंचे हैं, जब दोनों भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक कार्यक्रम में बीते दो महीने पहले मिले थे। ये उनकी मुलाकात पिछले 20 सालों में पहली बार हुई थी। इसके बाद उन्होंने बीएमसी चुनाव भी लड़ने की बात कही थी। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव के पहले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे अलग-अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों की पार्टी भी अलग हो गई थी।

Created On :   28 Aug 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story