RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पर्याप्त परिवार के लिए इतने बच्चे होना जरूरी

RSS चीफ मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पर्याप्त परिवार के लिए इतने बच्चे होना जरूरी
  • भारत के हिसाब ने तीन बच्चे होना है ठीक
  • देश के विभाजन पर संघ ने किया विरोध
  • कोई भी आंशिक बच्चे नहीं कर सकता पैदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार में तीन बच्चे पर्याप्त होते हैं। अगर तीन बच्चे होते हैं तो माता-पिता और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही होता है। उन्होंने आगे कहा कि देश के हिसाब से भी तीन बच्चे सही होते हैं। उन्हें तीन बच्चों से ज्यादा बढ़ने की जरूरत नहीं हैं। ये बयान भागवत ने आरएसएस के 100 साल पूरे होने वाले कार्याक्रम के बाद दिया था।

जनसंख्या को लेकर क्या बोले?

आरएसएस चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भारत की जनसंख्या नीति 2.1 बच्चों की बात करती है, जिसका अर्थ है कि एक परिवार में तीन बच्चे। हर नागरिक को यह देखना चाहिए कि उसके परिवार में तीन बच्चे हों।" भागवत ने आगे कहा, "सभी नागरिकों को तीन बच्चे पैदा करने पर विचार करना चाहिए, जिससे जनसंख्या पर्याप्त हो और कंट्रोल में भी रहे।"

देश की जनसंख्या नीति का जिक्र करते हुए आरएसएस चीफ ने कहा, "हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में बनाई गई थी, और उसमें साफ तौर से जिक्र किया गया था कि किसी भी समुदाय की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। कोई आंशिक बच्चे नहीं पैदा कर सकता, इसलिए जनसंख्या विज्ञान के मुताबिक, हमें प्रति परिवार कम से कम तीन बच्चों की जरूरत है।"

विभाजन का विरोध किया

मोहन भागवत ने कहा कि जब किसी ने गुरुजी (एम. एस. गोलवलकर) से सवाल पूछा था कि क्या विभाजन होगा, इस पर संघ ने इसका विरोध जताया था। उन्होंने आगे कहा कि तब उस समय संघ की ताकत बहुत कम थी। विभाजन के खिलाफ कोशिश की गई थी। इसके बाद बीच में मिलने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन अब इसका कुछ नहीं हो सकता है।

शहरों के नाम बदलने वाली राजनीति पर आरएसएस चीफ ने कहा, "आक्रमणकारियों के नाम पर शहरों और रास्तों के नाम नहीं होने चाहिए। मैंने मुस्लिम के नाम न हो ऐसा नहीं कहा। वीर अब्दुल हमीद और अब्दुल कलाम के नाम पर होने चाहिए। आक्रांताओ के नाम नहीं होने चाहिए।"

Created On :   28 Aug 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story