अयोध्या की मस्जिद का नाम सूफी मस्जिद रखने की अपील

Appeal to rename Ayodhya mosque as Sufi mosque
अयोध्या की मस्जिद का नाम सूफी मस्जिद रखने की अपील
अयोध्या की मस्जिद का नाम सूफी मस्जिद रखने की अपील

कानपुर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। मदारिया सूफी फाउंडेशन ने यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को चिट्ठी लिखकर सरकार द्वारा बाबरी मस्जिद के बदले अयोध्या के धनीपुर गांव में उपलब्ध कराई गई जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम सूफी मस्जिद रखने का आग्रह किया है।

मदारिया सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद समीर अजीज बोघानी ने कहा, मस्जिद का नाम सूफी मस्जिद रखने से सौहार्द बढ़ेगा और यह गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाएगा। सूफी नेताओं की ओर से, दरगाहों के सज्जादा नसीन, इस्लामिक विद्वान और हमारे देश के शांति चाहने वाले लोग, हम सभी सून्नी बोर्ड से आग्रह करते हैं कि इसका देशव्यापी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बोघनानी ने कहा, भारत विभिन्न धर्मो, संप्रदाय के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का एक उदाहरण है। सूफी लोग धार्मिक संघर्ष से दूर रहने वाले और समाज के शांतिपूर्ण सदस्य के रूप में पहचाने जाते हैं। आध्यात्मिकता, सहिष्णुता और वैश्विक सद्भाव से संबंधित सूफी की शिक्षाएं आज भी आम लोगों के साथ प्रासंगिक है। सूफीवाद अतिवाद का प्रतिकार है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story