उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित
मुरैना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री परमार ने बताया कि कक्षा 9वीं एवं 11 वीं में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है। कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा की मैरिट सूची के छात्र-छात्रायें एमपी ऑनलाइन पर जाकर आवेदन कर सकते है, प्रवेश मैरिट सूची के आधार पर छात्र-छात्रायें 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। 16 जुलाई को प्रतिक्षा सूची के छात्र आवेदन ऑनलाइन करेंगे। जानकारी में उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के लिये 53 अंक, अनुसूचित जाति वर्ग को 47 अंक तक और सामान्य वर्ग के 54 अंक तक 25 जुलाई तक आवेदन करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य बाहरी विद्यालयों के छात्र-छात्रायें कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु जीव विज्ञान कला, वाणिज्य समूह में प्रवेश 70 प्रतिशत और उससे ऊपर के छात्र-छात्रायें गूगल लिंक docs.google.com पर 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। 21 जुलाई को मैरिट के आधार पर सूची जारी की जावेगी। सूची में चयनित छात्र-छात्राओें का प्रवेश दिया जावेगा। गणित संकाय में कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है, इसमें कोई भी छात्र आवेदन न करें।
Created On :   16 July 2020 4:37 PM IST