- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Army Chief takes stock of deployment of security forces along China border adjoining Ladakh region
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का दौरा : सेना प्रमुख ने लद्दाख क्षेत्र से लगती चीन सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया

हाईलाइट
- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर से मुलाकात की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चीन से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लेने के लिए लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।वह सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद लद्दाख क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा पर गुरुवार को लेह पहुंचे।जनरल पांडे को पूर्वी लद्दाख पर विशेष फोकस रखते हुए सीमा पर तैनात सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा उच्च स्तर की परिचालन तत्परता को बनाए रखा गया है।
जनरल पांडे ने बाद में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, उत्तरी कमान और लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कोर के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर से मुलाकात की।
इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में नागरिक-सैन्य सहयोग और विकास गतिविधियों में भारतीय सेना की भूमिका से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान जनरल पांडे पूर्वी लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे और दुनिया के सबसे कठिन और दुर्गम इलाकों में से एक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl