कश्मीर : आतंकियों ने की अगवा जवान औरंगजेब की हत्या, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
- पुलवामा में आतंकियों ने घर जा रहे एक सैन्यकर्मी को अगवा कर लिया है।
- बांदीपोरा के पनार इलाके में भी मुठभेड़
- 1 जवान शहीद
- 2 आतंकी ढेर
- सुरक्षाबलों ने आतंकियों और जवानों की तलाश में सर्च अभियान छेड़ दिया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने छुट्टी पर घर जा रहे एक सैन्यकर्मी को अगवा कर लिया था। आतंकियों ने जवान की बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं नौपोरा पाइन इलाके में भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को बुधवार देर रात किडनैप कर लिया गया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों और जवानों की तलाश में सर्च अभियान छेड़ दिया है। अगवा सैन्यकर्मी को छ़ुड़ाने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हालांकि सैन्य प्रशासन और पुलिस ने इस घटना पर चुप्पी साध रखी है।
Poonch: Family of Rifleman Aurangzeb mourns his death. He was abducted by terrorists and his body was found in Pulwama"s Gusoo, yesterday. pic.twitter.com/F2xchFCB9A
— ANI (@ANI) June 15, 2018
टैक्सी रोककर किया अगवा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास शादीमर्ग, पुलवामा में स्थित सेना की 44 आरआर के जवानों ने अपने शिविर के बाहर एक सूमो टैक्सी को रोका और अपने एक साथी औरंगजेब को उसमें बैठा दिया। औरंगजेब जम्मू संभाग के जिला पुंछ का रहने वाला है। वह अपने घर ईद मनाने के लिए जा रहा था। सूमो टैक्सी में बैठकर उसे शोपियां पहुंचना था और वहां से उसे मुगल रोड के रास्ते पुंछ अपने घर जाना था, लेकिन शोपियां से कुछ दूर पहले कलमपोरा में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने सूमो टैक्सी को रोका और औरंगजेब को अगवा कर लिया।
बता दें कि अगवा हुआ जवान 44 आरआर के उस दस्ते का हिस्सा था, जिसने मेजर शुक्ला के नेतृत्व में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी समीर बट को द्रबगाम पुलवामा में 30 अप्रैल 2018 को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में भी सीआरपीएफ के काफिले पर पत्थरबाजी हुई है।
#WATCH: Stones were pelted on the convoy of CRPF after one of the CRPF buses allegedly hit a motorcycle in Banihal area of Jammu Kashmir. pic.twitter.com/grP9XUD5BQ
— ANI (@ANI) June 14, 2018
Created On :   14 Jun 2018 4:59 PM IST