- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी मे सेना का जवान शहीद

हाईलाइट
- नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी मे सेना का जवान शहीद
श्रीनगर, 5 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से बगैर किसी उसकसावे के की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
सेना ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय पक्ष ने जोरदार जवाब दिया।
सेना की ओर से एक बयान में कहा गया है, शत्रु की गोलीबारी का हमारे सैनिकों ने जोरदार तरीके से जवाब दिया। इस घटना में हवलदार मथियाजगन पी. गंभीर रूप से घायल हो गए। सैनिक को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
हवलदार मथियाजगन पी. तमिलनाडु में सलेम जिले की इडापडी तहसील के श्रीरंगई काडू गांव के रहने वाले थे।
बयान में कहा गया है, हवलदार मथियाजगन पी. एक बहादुर, अत्यंत प्रेरित और एक समझादर सैनिक थे। कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा और सर्वोच्च कुर्बानी के लिए राष्ट्र उनका हमेशा ऋणी रहेगा।