Around 400 terrorists in launch pads across LoC waiting to infiltrate

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू कश्मीर में लगभग 400 आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की साजिश पाकिस्तान रच रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने पुख्ता इनपुट के आधार पर यह दावा किया है। आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने के लिहाज से वर्ष 2020 पिछले तीन साल में सबसे सफल वर्ष रहा है। वर्ष 2020 में कुल 44 आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब रहे, जबकि  2019 में 141 और 2018 में 143 आतंकियों ने घुसपैठ की थी। 

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी के पास 300 से 400 आतंकी लॉन्च पैड पर मौजूद हैं। इनमें 175 से 200 आतंकी कश्मीर घाटी से लगती एलओसी जबकि 120 से 200 आतंकी पीर पंजाब के इस पार जम्मू संभाग में एलओसी के पास मौजूद हैं। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में आतंकवादियों ने भारी बर्फबारी के बावजूद पुंछ में घुसपैठ की थी, लेकिन असफल हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर घुसपैठ के 20 रूटों को चिह्नित कर त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पहले घेरे में सेना और बीएसएफ की मुस्तैदी है, जबकि दूसरे घेरे में विलेज डिफेंस कमेटी (वीडीसी) सदस्य और तीसरे में पुलिस की नाकाबंदी है। किसी भी संदिग्ध हलचल पर पूरा सुरक्षा तंत्र त्वरित कार्रवाई करता है। इसी रणनीति की वजह से आतंकी और उनके कई मददगारों को पकड़ा गया है।

Created On :   6 Jan 2021 8:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story