समय से पहले चुनाव पर जेटली बोल गए ये बड़ी बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों एक बहस चली थी कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते हैं। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां भी इस बात की संभावना जाहिर कर रही हैं कि बीजेपी समय से पहले विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव करा सकती है, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने को सही बताया गया था। गौरतलब है कि मोदी सरकार का कार्यकाल 2019 में खत्म हो रहा है। राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि अपने फैसले से चौंकाने वाले पीएम मोदी कोई ऐसा कदम उठा सकते हैं। समय से पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपना रूख स्पष्ट कर चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि वह चुनाव के लिए तैयार है और मोदी का मुकाबला राहुल गांधी से होगा। हालांकि टीवी चैनल से बातचीत में जेटली ने भी कहा कि भाजपा इसके लिए तैयार है लेकिन इसकी कोई संभावना नहीं दिख रही है।
अगरतला में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत होगी। लेफ्ट पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इतने वर्ष सरकार में रहने के बाद भी आज वो वहां कहीं दूसरे स्थान पर भी नहीं हैं। लेफ्ट की ताकत समाप्त हो चुकी है, उन्हें त्रिपुरा में बड़ा झटका लगेगा।
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले पर भी जेटली ने कहा कि सेना ने आतंकियों के कई मंसूबे नाकाम किए हैं, लेकिन हमें अलर्ट रहना होगा। हमारी सेना में पर्याप्त ताकत और रणनीति है।
Created On :   11 Feb 2018 6:25 PM IST