Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली में आप' की सरकार, केजरीवाल बोले-जीत के लिए हनुमान जी का धन्यवाद

Arvind Kejriwal Press Conference CM Arvind Kejriwal Delhi Assembly Election Results 2020 Delhi Election Live Update
Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली में आप' की सरकार, केजरीवाल बोले-जीत के लिए हनुमान जी का धन्यवाद
Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली में आप' की सरकार, केजरीवाल बोले-जीत के लिए हनुमान जी का धन्यवाद
हाईलाइट
  • दिल्ली में 'आप' की सरकार तय !
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी
  • सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस दिल्ली की जनता को दिया धन्यवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। यहां आम आदमी पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी की जीत पक्की होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया।

 

दिल्ली वालों आपने गजब कमाल कर दिया
आप के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली वालों आपने गजब कमाल कर दिया। आई लव यू । दिल्ली के लोगों ने आज नई राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया है कि वोट उसी को जो मोहल्ला क्लिनिक बनाएं, सड़के बनाएं , मुफ्त की बिजली और पानी जैसी सुविधाएं दे।

हनुमान जी ने दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई
केजरीवाल ने कहा आज मंगलवार है हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। भगवान हनुमान जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। भगवान हमें आर्शीवाद दे कि हम आने वाले पांच सालों में भी दिल्लीवासियों की और सेवा कर सकें। मैं सभी कार्यकर्ताओं का और दिल्लीवासियों का शुक्रिया अदा करता हूं। इस जीत में मेरी पत्नी ने भी मेरे परिवार ने भी मेरा साथ दिया। आज मेरी वाइफ का जन्मदिन भी है। मैं एक बार फिर आप सभी को धन्यवाद देता हूं। ये सिर्फ दिल्ली ही नहीं भारत माता की भी जीत है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   11 Feb 2020 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story