'40 योजनाओं की होम डिलिवरी' के प्रस्ताव को फिर LG के पास भेजेंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal will again send Home Delivery of 40 schemes proposal to LG
'40 योजनाओं की होम डिलिवरी' के प्रस्ताव को फिर LG के पास भेजेंगे केजरीवाल
'40 योजनाओं की होम डिलिवरी' के प्रस्ताव को फिर LG के पास भेजेंगे केजरीवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर (LG) अनिल बैजल ने हाल ही में केजरीवाल सरकार की "40 सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी" संबंधी योजना के प्रस्ताव को वापस लौटा दिया था। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने LG के इस फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की थी लेकिन अब योजना को लागू कराने के लिए दिल्ली सरकार इस प्रस्ताव को एक बार फिर LG अनिल बैजल के पास भेजेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर LG की सभी आपत्तियों पर विस्तृत जवाब तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में इस प्रस्ताव को दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि LG अनिल बैजल ने पिछले मंगलवार को  केजरीवाल सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें सरकार 40 सार्वजनिक सेवाओं की होम डिलिवरी करने वाली थी। इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी थी। मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली वालों के लिए झटका करार दिया था। सीएम केजरीवाले ने भी बैजल के इस फैसले के बाद ट्वीट कर तंज कसा था।

इन सार्वजनिक सेवाओं की होनी थी होम डिलिवरी

  • सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, दिल्ली परिवार कल्याण योजना, विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, एसटी प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांग व्यक्ति को स्थायी पहचान पत्र,साल्वेन्सी (करदानक्षमता) सर्टिफिकेट,सर्ववाइविंग सदस्य प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण,नागरिक रक्षा स्वयंसेवी के रूप में नामांकन,विलंबित जन्म आदेश, विलंब मृत्यु आदेश,भूमि स्थिति रिपोर्ट,आरओआर जारी करना
  • स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण,डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस,ड्राइविंग लाइसेंस के पते में परिवर्तन,परिवहन विभाग सेवा,आरसी एड्रेस चेंज,वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण,हाइपोथेफिकेशन एडिशन,हिप्पेशन समाप्ति,एनओसी जारी करना
  • प्राथमिकता घरेलू कार्ड जारी करना, राशनकार्ड के लिए अलग कार्ड में सदस्य विवरण का नवीनीकरण
  • नया जल कनेक्शन,घर के पुनर्निर्माण के बाद फिर से खोलना, नई सीवर कनेक्शन, म्यूटेशन

Created On :   31 Dec 2017 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story