अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में : सचिन पायलट

Ashok Gehlot government in minority: Sachin Pilot
अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में : सचिन पायलट
अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में : सचिन पायलट
हाईलाइट
  • अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में : सचिन पायलट

जयपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को प्रस्तावित पार्टी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने खुले तौर पर कहा कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हैं, क्योंकि 30 से ज्यादा कांग्रेसी विधायक और कुछ निर्दलीय विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।

एक आधिकारिक बयान में पायलट ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि 30 से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों ने मुझे समर्थन दिया है।

15 विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से समय मांगा है।

पायलट ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी और दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी वृहत चर्चा की है। सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा साइडलाइन किए जाने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था।

पायलट कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली आए थे। हालांकि पार्टी आलाकमान की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। बल्कि कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे और अजय पांडे को सोमवार को जयपुर जाने और पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने को कहा गया है।

इसबीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज रात पार्टी विधायकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया है।

Created On :   12 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story