औरंगाबाद बना राज्य का नया कोरोना हॉटस्पॉट, एक साथ  51 पॉजिटिव

Aurangabad becomes the states new Corona hotspot, 51 positive simultaneously
औरंगाबाद बना राज्य का नया कोरोना हॉटस्पॉट, एक साथ  51 पॉजिटिव
औरंगाबाद बना राज्य का नया कोरोना हॉटस्पॉट, एक साथ  51 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क,औरंगाबाद। बुधवार को 21 मरीजों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले चार दिनों से जारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने गुरुवार को उस समय सारे रिकार्ड तोड़ दिए, जब एक साथ 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह औरंगाबाद में कोरोनाग्रस्तों का आंकड़ा अब 181 पर पहुंच चुका है जिनमें से 7 की अब तक मौत हो चुकी है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए यहां थोक बाजार 3 मई तक बंद कर दिए गए हैं, तथा सुबह 11 बजे के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
 
मुंबई में कोरोना संक्रमित हुआ 20 दिन का बच्चा 
महानगर से सटे कल्याण में 20 दिन का एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है।कल्याण-डोंबिवली मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजूलवांगरे ने  बताया कि कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं।इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 तक पहुंच गए हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी। लवांगरे ने बताया कि इससे पहले शिशु की मां संक्रमित पाई गई थी।उसका एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नये मरीजों में वाशी के एपीएमसी बाजार के दो श्रमिक, विभाग के एक स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पताल के एक कर्मी हैं।  
 

Created On :   30 April 2020 4:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story