बकरीद की छुट्टी 22 अगस्त को, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय 

Bakrid on August 22, the government offices will remain closed
बकरीद की छुट्टी 22 अगस्त को, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय 
बकरीद की छुट्टी 22 अगस्त को, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय 
हाईलाइट
  • पहले 23 अगस्त को घोषित हुआ था अवकाश।
  • बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय।
  • बकरीद ईद की छुट्टी 22 अगस्त को।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बकरीद की छुट्टी 22 अगस्त को तय कर दी है, बुधवार को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ईद- उल- जुहा के अवकाश के संबंध में 14 अगस्त को केन्द्र सरकार नें एक विज्ञप्ति जारी कर 23 अगस्त को बकरीद की छुट्टी का एलान किया था, लेकिन अब ईद 22 अगस्त को ही मनाई जा रही है। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कार्मिक मंत्रालय के अनुसार 23 अगस्त को बकरीद की छुट्टी वाली विज्ञप्ति को वापस ले लिया गया है। बुधवार को ईद की छुट्टी घोषित करने का फैसला मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी ने लिया है।


 

Created On :   21 Aug 2018 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story