जम्मू-कश्मीर: सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकवाद मुक्त हुआ बारामुला जिला

Baramulla district of Jammu and Kashmir free from terrorist
जम्मू-कश्मीर: सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकवाद मुक्त हुआ बारामुला जिला
जम्मू-कश्मीर: सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकवाद मुक्त हुआ बारामुला जिला
हाईलाइट
  • आतंकवाद मुक्त हुआ जम्मू-कश्मीर का बारामूला जिला
  • बुधवार को सुरक्षाबलों ने मार बारामूला में घुसे आखिरी तीन आतंकी
  • भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारतीय सेना बारामुला जिले को आतंकरहित बनाने में कामयाब हुई है। जम्मू पुलिस ने बारामुला को राज्य का पहला आतंकीरहित जिला घोषित किया गया है। बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान बारामुला में छिपे आखिरी तीन आतंकियों को मार गिराया था।

जम्मू पुलिस पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि बारामुला जिले में अब एक भी आतंकी जीवित नहीं बचा है। इसके लिए हम स्थानीय लोगों का शुक्रिया जताना चाहते हैं क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऐसा माहौल तैयार कर पाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि कश्मीर को शांति की जरूरत है ताकि यहां लोग बेहतर भविष्य के लिए अपना लाभांश दे सकें।

बता दें कि बुधवार को सुरक्षाबलों को शहर से कुछ दूर बिन्नेर इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तीनों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीनों आतंकी की पहचान सुहैब फारूक अखून, मोहसिन मुश्ताक और नासिर अहमद दर्जी के तौर पर की गई। पुलिस के मुताबिक- तीनों आतंकी बारामुला और सोपोर में कई घटनाओं में शामिल थे। 

ऐसे हुए आतंकी ढेर 

  • 4 सालों में सुरक्षाबलों ने 2018 में सबसे ज्यादा 257 आतंकी मार गिराए 
  • सुरक्षाबलों ने 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकी मारे थे
  • 2018 में सेना ने 142 आतंकियों को 31 अगस्त तक ही मार गिराया था
  • अगस्त-2018 में सबसे ज्यादा 25 आतंकी मारे गए थे
  • घाटी में अभी भी 300 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं 
  • दक्षिण कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय थे आतंकी

 

Created On :   24 Jan 2019 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story