वाजपेयी के नाम पर रखा गया बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज का नाम
- वाजपेयी के नाम पर रखा गया बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज का नाम
बेंगलुरु, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शहर के बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान का नाम रखा है।
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने रविवार को यहां कहा, साल 2018-19 में खोले गए राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट कर दिया गया है।
शहर के केंद्रीय व्यावसायिक जिले में शिवाजीनगर में स्थित 152 साल पुराना यह अस्पताल ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं सदी के अंत से विद्यार्थियों को मेडिकल की शिक्षा दे रहा है।
एक स्वायत्त विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त संस्थान को मैसूर के कमिश्नर लेविन बेंटन बॉरिंग ने 1868 में 104 बिस्तरों के साथ इसकी शुरुआत के समय इसका नाम लेडी कर्जन अस्पताल रखा था।
सुधाकर ने कहा, शहर के बाजार क्षेत्र में राजकीय विक्टोरिया अस्पताल के साथ-साथ कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में कॉलेज-सह-अस्पताल सबसे आगे रहा है।
एमएनएस/
Created On :   22 Nov 2020 6:31 PM IST